Wednesday, 14 November 2018

सेमेस्टर के सीजन मे बीएचयू का रंग

बीएचयू मे अगर आपको संस्कार देखने है तो सेमेस्टर एग्जाम के जमाने मे परिसर मे कभी पैर रखिये....
पहला अटैक होता है सेन्ट्रल लाइब्रेरी मे, जहाँ पर दुनिया भर की मूल्यवान किताबों की अद्भुत खान रखी है! आपको सारी किताबें मिल जायेंगी लेकिन शायद ही रेफ्रेंस किताबें मिले! रात 9 बजे तक जब तक आपको लाइब्रेरी से भगाया नही जाता आप नही भागते! सर्दी की काली रातों मे आपकी साइकिल व बाइक ओस व कुहासे से एकदम गीली हो जाती है! ठण्ड मे भी लाइब्रेरी के बाहर के मैदान पर जी-20 का शिखर सम्मेलन चल रहा होता है!
दूसरा नजारा लाइब्रेरी से आगे कुछ कदम बढ़ाने पर वीटी दिखता है शराफत व ज्ञान की ऐसी गंगा बहती है कि माँ सरस्वती भी देख के शर्मा जाये! कल जो लड़के वीटी पर भाभियों को ताड़ते थे आज वही लड़के "श्रॉडिंगर वेव इक्वेशन" को चाटते फिर रहे हैं! पीछे से कॉमर्स फैकल्टी की खूबसूरत सी लंबी सी माशूका जा रही है लेकिन मजाल है कि उसके बार मे कुछ सोचे क्योंकि दिमाक मे जो "प्लेट टेक्टोनिक थ्योरी" जो खिसक रही है!
इधर हॉस्टल मे सबकी हवा टाइट! अरे माई हो, इतना सन्नाटा! कैंपस की हरियाली देखकर मन खुश ही नही हो रहा है, इतने सारे पेड़ इनका क्लॉसीफिकेशन! धत्त तेरी की इतनी फैमिली कौन याद करेगा बे! रात मे जिनका प्रेम अपनी गर्लसखी से घण्टो बतियाने मे जगता है आज वे दुबे जी से सिलेबस भिजवाने के लिए नाक रगड़ रहे है! गूगल पर "एनिमल डायवर्सिटी" खोज रहे है, गूगल बाबा हैरान! अरे ई कहाँ से सूरज पश्छिम से निकल आवा!
जो लोग अस्सी घाट पर जाकर अपनी माशूका के गोरे गालों पर अपने काले होंठो को रखकर प्यार की अनुभूति जगाते है उनके काले होंठ आज स्ट्रक्चरल जिओलॉजी के स्ट्रक्चर रटते रटते लाल हो जाते है! बॉलीवुड मे मेकअप आर्टिस्ट भी ऐसी नेचुरली लाल नही कर पाते होंगे!
मेस मे महाराज जी कुछ भी बनाए, पूड़ी हो या सत्तू हो व भिंडी के सब्जी मे भी आलू हो, कोई फर्क नही पड़ रहा! महाराज जी भी प्यार से खिलाते है अचानक दाल मे लाल मिर्च मिलती है, मिर्च का रंग लाल मतलब लाइकोपिन! लाइकोपिन का स्ट्रक्चर? दिमाग के होश गुम!
रात के बारह बजे सूसू करने के लिए उठते है तो मच्छर भिनभिना रहा है, पता चला कि वो "साइमन्ड फ्रॉड की साइकोएनाल्सिस थ्योरी" सुना रहा है! नित्य क्रियाकर्म करके वापस रूम मे आने पर पता चला कि अभी जो युरिया निकाल के आ रहा हूँ वो तो लैब मे बना सबसे पहला कार्बनिक पदार्थ है!
धन्य हो सेमेस्टर सिस्टम!
तुम जब आती हो तो बच्चों को कल्लो सी उनकी मिस वर्ड को भी भुला देती हो!
यही है यहाँ का एग्जाम सीजन!
सभी को ऑल द बेस्ट और फेसबुक की प्रोफाइल पिक की तरह मुस्कुराते रहिए! बहुत ज्यादा पढ़ने वालों के लिए श्री कलाम जी द्वारा एक संदेश, "कुछ समय गपशप मे भी दीजिए, क्लासें बंक करना भी सीखिये, मेरी प्रॉक्सी भी मारिए, क्योंकि एडल्टहूड मे यही सब याद आयेगा, नंबर व ग्रेड नहीं!"
©राहुल

No comments:

Post a Comment